Happy Propose Day Status, Quotes, Wishes in Hindi : दोस्तों प्रपोज़ का दिन शुरू होने का समय है और हम इसके लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि यह वैलेंटाइन सप्ताह में सबसे खास दिन में से एक है। इस दिन आप उन्हें कितना प्यार करते हैं, उस विशेष व्यक्ति को व्यक्त करना चाहते हैं। किसी के प्रति अपने प्यार का इजहार करने का विचार उन्हें हिंदी या अंग्रेजी में हैप्पी प्रपोज डे स्टेटस भेजकर कर सका ते हो। जब भी आप किसी से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं तो आपको अपने प्यार का इजहार जरुर करना चाहिए। हम सभी जानते हैं कि आप लोग निश्चित रूप से इस विशेष दिन का आनंद लेने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आप सप्ताह के दौरान पूरे बाजार में गुलाब, टेडी बियर, चॉकलेट और अन्य भावपूर्ण-मस्त चीज़ों के सुंदर दृश्य देखेंगे। आपकी थोड़ी सहायता करने के लिए, हम आपके लिए अंग्रेजी, या हिंदी में कुछ प्यारे, प्यारे और रोमांटिक HAPPY PROPOSE DAY STATUS, PROPOSE IMAGES WITH QUOTES
“एक बात सुन पगली, कभी मेरी आँखों मे आँखें मत मिलाना, फिर मत कहना ना चाहते हुए भी तुमसे प्यार हो गया |”

Happy Rose Day Shayari 2020
“वो जब अपने हाथो की लकीरों में मेरा नाम ढूंढ कर थक गये, सर झुकाकर बोले, लकीरें झूठ बोलती है तुम सिर्फ मेरे हो |”

दिल उनके लिए ही मचलता है.. ठोकर खाता है और सम्भलता है.. किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा.. दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है।

Special Valentines Day Status
मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए, तन्हाईयो में तेरा हाथ चाहिए, खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए

“सुन पगली मेरा StaTus तुझे Ð से ÐeeWana नही, Ð से Ðarling बना सकता है |

Valentine Week List 2020
नाम क्या दूँ मैं अपनी दीवानगी को.. बेचैनी दिल की तड़पने लगी है.. इस रवानगी से में क्या कहूँ.. जो हर पल तुम्हे याद करने लगी है।

कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा

Lonely है ज़िन्दगी मेरी, तेरे साथ जीना चाहता हूँ… Strongly हर दिन खुदा से, बस तुझे मांगता हूँ…. Happy Propose Day

तन्हाइयों में उनको ही याद करते हैं.. वो सलामत रहे यही फरियाद करते है.. हम उनकी ही मोहबत का इंतज़ार करते है.. उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं।

Life Status in Hindi
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं…. अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम… सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं

फिज़ा में महकती शाम हो तुम, प्यार में झलकता ज़ाम हो तुम, सीने में छुपाये फिरते है हम यादें तुम्हारी… इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम…

आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है.. कह ना पाना हमारी मजबूरी है.. आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को.. क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है।
